Home रेवाड़ी Free bus facility: रेवाड़ी से 5 व 6 अगस्त को होने वाली...

Free bus facility: रेवाड़ी से 5 व 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी निशुल्क बस सुविधा, ये रहेगा समय

3
0
Free bus facility

Free bus facility: सरकार द्वारा हरियाणा के 5 जिलों कंमश: पंचकुला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, व हिसार में ग्रुप नंबर 56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को निर्धारित की गई है। परीक्षा के दौरान सभी परिक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा (Free bus facility) उपलब्ध करवाने बारे हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।

महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के लिए Free bus facility

जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के आधार पर निशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी तथा महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी निशुल्क परिवहन सुविधा (Free bus facility) प्रदान की जाएगी।

परीक्षार्थी बस चलने के समय से आधा घंटा पूर्व पहुंचे बस स्टैण्ड

जिला रेवाड़ी से जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए बस स्टैण्ड, रेवाड़ी से उक्त जिलों में बने परीक्षा केन्द्रो के लिए रेवाड़ी बस स्टैण्ड से संचालन किया जाएगा व सभी परीक्षार्थी बस चलने के समय से आधा घंटा पूर्व बस स्टैण्ड, रेवाड़ी पर पहुंचना सुनिश्चित करें। यदि कोई परीक्षार्थी समयानुसार बस स्टैण्ड पर नही पहुँच पाता है तो उसका जिम्मेवार परीक्षार्थी स्वयं होगा।

ये रहेगा समय

बसों का संचालन शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को पंचकूला के लिए रात 12 बजे, कुरूक्षेत्र, करनाल व हिसार के लिए सुबह 2 बजे तथा पानीपत के लिए सुबह 3 बजे किया जाएगा।