Home राजनीतिक रेवाड़ी पहुंचे दुष्यंत चौटाला, जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

रेवाड़ी पहुंचे दुष्यंत चौटाला, जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

5
0

रेवाड़ी पहुंचे दुष्यंत चौटाला, जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी पहुंचे , जहाँ उन्होंने रेवाड़ी जिले के सात सड़क मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दो विभागों के तालमेल की कमी से या फिर किसी अन्य कारणों से जो कार्य पेंडिंग है उन्हें जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए है. दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण से क्षेत्र के युवाओं का फायदा मिलेगा. कुछ लोगों को पंजीकरण करने के लिए दिक्कते आ रही थी. लेकिन वो अड़चन भी दूर कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आज ही 9 हजार युवाओं ने पंजीकरण किया है और उनकी इस योजना को चार स्टेट्स और मांग रहे है. जिसके बाद वहां की सरकार उन राज्यों में भी इसी तरह से कानून लागू करेगी.

 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर भारत माला प्रोजेक्ट्स के साथ जोड़े जाएँ इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से आग्रह किया है.  ताकि लोगों को बेहतर कैनेक्टविटी मिल सकें. आपको बता दें कि दिग्विजय चौटाला ने ट्वीट करके ये कहा है कि अक्तूबर 2024 में इनेलो का जजपा में विलय होगा. जिसपर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने कुछ सोच समझकर ही कहा होगा. उन्होंने बीना नाम लिए अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जजपा का विलय बीजेपी में होने की बात करते थे . वो खुद पंजाब में ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे है. जिनका पहले विरोध किया करते थे.

चौटाला ने पंचायती चुनाव पर कहा कि सरकार के संसोधित कानून पर मामला कोर्ट में है. जैसे ही फैसला आता है वो चुनाव करा देंगे. इसके लिए वो जल्द सुनवाई के लिए कोर्ट में अपील जरुर कर सकते है.