Home हरियाणा सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते...

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

7
0

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल 196 पेटी (2352 बोतल) अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला फरुखाबाद के गाँव बीरसिंहपुरा निवासी सुग्रीव कुमार उर्फ सचिन व यूपी के जिला फरुखाबाद के गाँव भाउपुर चौरासी निवासी निलेश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि अवैध शराब से भरी एक पिकअप 75 फुटा रोड से वाया धारुहेडा एनएच-48 होते हुये राजस्थान जा रही है।

मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने रैडिंग पार्टी तैयार करके एनएच -48 स्थित हिरो होण्डा चौक पर नाका बन्दी करके वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से एक पिकअप गाड़ी तेज रफ़्तार से आती हुई दिखाई दी। जो चालक सामने पुलिस को देखकर गाड़ी को पीछे करके भागने लगा तो पुलिस ने पिकअप गाड़ी को काबू करके चालक का नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम सुग्रीव कुमार उर्फ सचिन निवासी बीरसिंहपुरा जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी डिस्कवरी वाइन्स ठेका शराब 75 फुटा रोड धारुहेडा व उसके बगल में बैठे हैल्पर ने अपना नाम निलेश निवासी भाउपुर चौरासी जिला फरुखाबाद यूपी हाल निवासी डिस्कवरी वाइन्स ठेका शराब 75 फुटा रोड धारुहेडा जिला रेवाड़ी बतलाया।

इसके बाद पुलिस ने पिकअप का तिरपाल हटाकर चैक किया तो पिकअप मे अवैध शराब भरी हुई थी। जिसे गिनती करने पर कुल 196 पेटी (2352 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जा लिया है तथा दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उपरोक्त आरोपी पिकअप में अवैध शराब भरकर राजस्थान में लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।