Home रेवाड़ी कमीशन का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

कमीशन का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

47
0

जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव गोठड़ा टप्पा खोरी के रहने वाले अभिषेक ने बतलाया था कि वह बीएससी का छात्र है। पिछले एक साल से वह इंस्टाग्राम पर हैप्पी राव साहब नाम से एक आईडी को फॉलो कर रहे है। हैप्पी से इंस्टाग्राम पर भी उनकी बात होती थी। करीब डेढ़ माह पहले इत्तफाक से गुरुग्राम के सहारा माल में उसकी मुलाकात हैप्पी से हुई थी। 14 अगस्त को हैप्पी का मैसेज आया कि बिजनेस में रुपये लगाने है तो बताओ, लेकिन अभिषेक ने इंकार कर दिया था।

हैप्पी ने बताया कि सिर्फ दो हजार रुपये का निवेश करना है। हैप्पी के कहने पर अभिषेक ने यूपीआइ से दो हजार रुपये भेज दिए। कुछ समय बाद हैप्पी ने बताया कि वह 56 हजार रुपये प्लस हो गया है और 25 प्रतिशत कमीशन पहले देना है। कमीशन के लिए हैप्पी ने अभिषेक से 14 हजार 165 जमा कराने के लिए कहा। रुपये जमा कराने के बाद आरोपी ने अभिषेक से अकाउंट नंबर भी मांगे। अकाउंट नंबर लेने के बाद हैप्पी ने बताया कि उसका सरकारी बैंक का अकाउंट है। इसमें ट्रांसफर नहीं होगे। दूसरा बैंक चेंज कराने के लिए चार्ज लगेगा।

आरोपी ने अभिषेक से 15 हजार 670 रुपये और जमा करा लिए। आरोपी युवक अभिषेक को ज्यादा कमीशन का लालच देकर और कभी गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने की बात कह कर अपने पास रुपये मंगाता रहा। चार लाख 93 हजार 570 रुपये अधिक की राशि जमा कराने के बाद भी अभिषेक को कुछ नहीं मिला। हैप्पी ने और रुपये जमा कराने के लिए कहा। आरोपी ने बताया कि यदि और रुपये जमा नहीं कराए तो एक रुपया भी नहीं मिलेगा। अभिषेक ने पुलिस से संपर्क किया। साइबर थाना पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर हैप्पी के विरुद्ध धोखाधड़ी व गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

मामला दर्ज करने के बाद साइबर थाना पुलिस ने अभिषेक से जमा कराए गए बैंक खातों की जानकारी जुटाई। पुलिस को पता लगा कि आरोपी गुरुग्राम के एक होटल में ठहरा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में रुपये लगाने के कारण हार गया था। आरोपी ने अभिषेक से लाखों रुपये की ठगी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।