वायरल न्यूजजॉबहरियाणा

Viral msg: जानिए HPSC द्वारा ADO की 600 पोस्ट वापस लेने और परीक्षार्थियों को फीस वापस करने वाला मैसेज सही या गलत

सोशल मीडिया के इस दौर में कई मैसेज सही और कई भ्रामक होते है। इन fake मैसेजों को वायरल होने में मिनटों भी नही लगते है। लेकिन प्रत्येक मैसेज पर यकीन करना भी सही नही होता है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया जा रहा है जिसमें HPSC द्वारा ADO की 600 पोस्ट वापस लेने और परीक्षार्थियों को फीस वापस करने की बात कही जा रही है। इस मैसेज के जरिये लोगों में भ्रांति फैलाई जा रही है।

इस मैसेज में लिखा है कि हरियाणा सरकार ने ADO posts के लिए हुए परीक्षा घोटाले पर लगातार हो रही चौतरफा आलोचना से बचने के लिए इन पोस्ट को वापस लेने और परीक्षार्थियों की फीस वापस करने की घोषणा की है।यह मैसेज पूर्णतः फेक है। अब HPSC ने यह स्पष्ट किया कि यह मैसेज फेक है। जो पद वापस लिए हैं, वे 2021 में विज्ञापित हुए 500 पद थे।

Back to top button