Home जॉब TGT Recruitment : वर्ष 2015 में HTET पास अभ्यर्थी अब नई TGT...

TGT Recruitment : वर्ष 2015 में HTET पास अभ्यर्थी अब नई TGT भर्ती के लिए कर सकेंगे आवदेन, HSSC ने निर्धारित किए मानदंड

8
0
TGT Recruitment

TGT Recruitment : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा जारी टीजीटी भर्ती ( TGT recruitment) में वर्ष 2015 में एचटेट पास करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। इस संबंध में आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वे व्यक्ति, जिनके पास विज्ञापन संख्या 02/2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 26 अक्तूबर, 2022 को वैध एचटेट / एसटेट प्रमाण पत्र थे, वे भी अब टीजीटी भर्ती ( TGT recruitment) के लिए नए विज्ञापन संख्या 02/2023 (विभिन्न श्रेणी) में आवदेन कर सकते हैं। बशर्ते कि इन उम्मीदवार के पास वैध एचटैट/एसटैट प्रमाणपत्र हो और विज्ञापन में उल्लिखित 26 अक्तूबर, 2022 को या उससे पहले आयु मानदंड को पूरा करते हों।

वर्ष 2015 से 2022 की अवधि के दौरान नही हुई भर्ती

प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग में रिक्तियां पर भर्ती करने के लिए 27 सितंबर, 2022 को आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 02/2022  के माध्यम से पदों को विज्ञापित किया गया था। हालांकि, वर्ष 2015 से 2022 की अवधि के दौरान टीजीटी ( TGT recruitment) पदों पर भर्ती नहीं की गई और आयोग ने बिना कोई आवेदन स्वीकार किए विज्ञापन संख्या 02/2022 को वापस ले लिया। इस विज्ञापन में आवदेन भरने के लिए आरंभ तथा अंतिम तिथि क्रमशः 5 अक्तूबर, 2022 एवं 26 अक्तूबर, 2022 थी। हालांकि, प्रशासनिक, तकनीकी कारणों से कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया गया।

कोविड महामारी के कारण दी गई छुट

इसलिए वर्ष 2015 में एचटेट (HTET) पास करने वाले अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में आवेदन व उपस्थित हुए बिना ही अपात्र हो गए। इसके अलावा, इस अवधि के दौरान दो साल तक कोविड महामारी रही। इन परिस्थितियों में आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को छूट देने का संकल्प लिया है।