Home रेवाड़ी डिपो होल्डर पर राशन वितरण में गोलमाल करने का आरोप

डिपो होल्डर पर राशन वितरण में गोलमाल करने का आरोप

93
0

रेवाड़ी जिले के बुढपुर रोड़ स्थित गाँव चांदावास के ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर राशन वितरण के दौरान गोलमाल करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मौके से वीडियो रिकॉर्ड करके एक लिखित शिकायत भी जिला प्रशासन को की है. सरपंच सहित ग्रामीणों ने डिपो होल्डर के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाये जाने की अपील की है.

 

गाँव के सरपंच सुनील यादव ने बताया कि उनके गाँव के करीबन 170 परिवारों को सरकारी राशन वितरण किया जाता है. आज भी राशन वितरण किया जा रहा था. इस दौरान वो मौके पर पहुँचे और पाया कि तोल में झोल किया जा रहा था. जिसके बाद सभी को पूरा राशन दिलाया गया और डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत भी दी गई है.

https://twitter.com/Sanjeev02186157/status/1606948824647630848?t=8nYaRr7EntMrdaWBcJ7uBQ&s=19

संजीव चांदावास ने डीसी और सीएम को ट्वीट के माध्यम से भी टैग करके शिकायत की है. जिनका कहना है कि आज गरीब परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा था. इस दौरान सामने आया कि डिपो होल्डर करीबन तीन से पांच किलोग्राम राशन कम दे रहा है. जिसके बाद गाँव के सरपंच को भी मौके पर बुलाया गया. और एक लिखित शिकायत जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी को भेजी गई है. ऐसे में अब देखना होगा की प्रशासन क्या कार्रवाई अमल में लाया जाता है.