Home रेवाड़ी रेवाड़ी जिले में CRID विभाग ने परिवार पहचान पत्र से बनाई 260...

रेवाड़ी जिले में CRID विभाग ने परिवार पहचान पत्र से बनाई 260 बुढ़ापा पेंशन, मुख्यमंत्री का जताया आभार

2
0

रेवाड़ी जिले में परिवार पहचान पत्र द्वारा CRID विभाग ने 260 लोगों की बुढ़ापा पेंशन बनवाई । रेवाड़ी शहर में 29, रेवाड़ी ग्रामीण ब्लॉक की 24 ,धारूहेड़ा शहर की 7, धारूहेड़ा ग्रामीण ब्लॉक की 24, डहीना ब्लॉक की 29, नाहड ब्लॉक की 44 ,जाटूसना ब्लॉक की 34, बावल ग्रामीण ब्लॉक की 56, खोल ब्लॉक की 10, बावल शहर की 3 तथा जिले की कुल 260 पेंशन बनी।लाभार्थियों ने सेवा प्रकोष्ठ सैक्टर एक कार्यालय पर आकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में जिसकी उम्र 60 साल हो गई है CRID विभाग घर-घर जाकर जन्मतिथि की वेरिफिकेशन कर रहा है तथा सीधा डाटा अपलोड कर रहा हैं जिससे लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल सके मुख्यमंत्री की इस अति महत्वाकांक्षी योजना दिनो दिन लोकप्रिय होती जा रही है जिसमे पूरी पारदर्शिता बरती जा रही हैं और  हजारों लाभार्थी इस योजना से खुश हैं इसलिए लाभार्थियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।

लाभार्थी कार्यक्रम मे ओमप्रकाश हजारीवास, आजाद कुमार अजय नगर, राजेश अजय नगर, मोहन राम विकास नगर, कृष्ण कुमार हजारीवास, राजेश कुमार सुन्दरोज, कृष्णा पुसिंका, कुलदीप सुन्दरोज, संजय सुन्दरोज, सुरेश सिंह सुन्दरोज, मंजू पुंसिका, ओमप्रकाश सुन्दरोज, विनोद यादव सुन्दरोज, मनोज यादव सुन्दरोज, अनिल कुमार शास्त्री नगर, महिपाल सिंह सुन्दरोज, सतवीर सिंह सुन्दरोज, बेबी पुंसिका, जगत सिंह मुरलीपुर, सोमबीर मुरलीपुर, सुबे सिंह मौतला कलां सुरेंद्र कुमार आदर्श नगर, राजेंद्र विकास नगर, मिथिलेश विकास नगर, वासुदेव मुक्तिवाडा़, मुकेश भाडा़वास, शीशपाल पुंसिका, राजवीर अजय नगर, पूजा देवी मोतला कलां, विनोद मोतला कलां, अनिल कुमार रेवाड़ी, सुनील रेवाड़ी, राकेश डाबड़ी, टेकचंद मौतला कलां, गीता इन्द्रा कॉलोनी, संतोष इन्द्रा कॉलोनी, धर्मेंद्र अर्जुन नगर, भूप सिंह इंद्रा कॉलोनी, वेद प्रकाश विकास नगर, शशि शर्मा ठठेरा कालोनी, संगीता रेवाड़ी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।