Home रेवाड़ी रेवाड़ी व बावल में एसओपी की पालना न करने पर काटे 20...

रेवाड़ी व बावल में एसओपी की पालना न करने पर काटे 20 चालान

9
0

रेवाड़ी व बावल में एसओपी की पालना न करने पर काटे 20 चालान

  • रेवाड़ी व बावल में एसओपी की पालना न करने पर काटे 20 चालान 
  • एसडीएम ने बाजार का किया निरिक्षण 

रेवाडी़, 25 मई। तहसीलदार बावल मनमोहन व नगरपालिका  बावल की टीम ने निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों को बंद कराकर 4 दुकानों का चालान काटा। एसडीएम संजीव कुमार ने बाजार का निरीक्षण कर रेहड़ी संचालकों को एसओपी की पालना करने के लिए प्रेरित भी किया।

इसी कडी में आज नगर परिषद रेवाड़ी की टीम ने निरिक्षण के दौरान सरकार द्वारा जारी सम-विषम आदेशों की पालना न करने पर सर्कुलर रोड पर सोसाइटी बैंक के नजदीक तीन दुकानदारों की प्रति दुकानदार एक हजार रुपये के तीन, दिल्ली रोड पर एक हजार रूपए के दो व 2 हजार का एक चालान किया गया। इसके अलावा टीम द्वारा सभी बाजारों में अपना बाजार, बस स्टैंड,  बजाजा बाजार, माडल टाउन,  सर्कुलर रोड, मोती चौक, नाई वाली, नारनौल रोड का निरीक्षण कर मास्क के 6 चालान, सामाजिक दूरी के 4 चालान कर कुल 10 हजार रूपए के 16 चालान  किए गए।

कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी नवीनतम एसओपी के तहत ओड-ईवन (सम विषम) की पालना में निरिक्षण के दौरान टीम द्वारा बावल में कटला बाजार, छोटू राम चौक, बनीपुर चौक सहित अन्य सभी जगहों पर बाजार का निरीक्षण किया गया।