Home रेवाड़ी रेवाड़ी: एचपीटी-32 लड़ाकू विमान अगले सप्ताह लगाया जाएगा रेजांगला पार्क में

रेवाड़ी: एचपीटी-32 लड़ाकू विमान अगले सप्ताह लगाया जाएगा रेजांगला पार्क में

8
0

लड़ाकू विमान लगाने का क्या है उद्देश्य

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से रेजांगला पार्क स्थित वार म्यूजियम परिसर में इस युद्ध विमान को लगाया जा रहा है. यहां के वीर सैनिकों के पराक्रम से युवाओं को प्रेरणा मिले इसके लिए इस पार्क का भी नाम रेजांगला पार्क के नाम पर रखा गया है।

रेवाड़ी जिला में सेवारित और सेवानिवृत सैनिकों की बड़ी संख्या है जिसको ध्यान में रखते हुए युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस विमान को लगाया जा रहा है. वार म्यूजियम बनाने के दौरान ही यहां पर लड़ाकू विमान के साथ टैंक लगाए जाने थे लेकिन इस प्रक्रिया में काफी समय लग गया। इस वजह से कई बार यहां पर मांग भी उठती रही है।

बोर्ड की तरफ से फरवरी माह से विमान लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की हुई है जिसके लिए फाउंडेशन भी तैयार किया जा चुका है। अब अंबाला से आने वाले तकनीकी टीम इस युद्ध विमान को तैयार करेगी।