Home हरियाणा शूटिग प्रतियोगिता में रेवाड़ी के 3 शूटरों ने किया जिले का नाम...

शूटिग प्रतियोगिता में रेवाड़ी के 3 शूटरों ने किया जिले का नाम रोशन,डीसी ने किया सम्मानित

10
0

नई दिल्ली स्थित डा. कर्णी सिंह शूटिग रेंज में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय शूटिग प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने करने वाले जिला रेवाड़ी के कोच शक्ति पाल एवं खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर डीसी अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को अपने कार्यालय में उन्हें प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित कर बधाई दी।

 

उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ी भविष्य में भी बेहतदर प्रदर्शन कर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगें। उन्होंने खिलाड़ियों से शूटिंग खेल के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल करने हुए कहा कि इस खेल के लिए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्राप्त हो ताकि खिलाड़ी पूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर भव्य प्रदर्शन कर सकें।

 

प्रशिक्षक शक्ति पाल ने बताया कि डा. कर्णी सिंह शूटिग रेंज नई दिल्ली में 13 से 23 जुलाई तक आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय शूटिग प्रतियोगिता में रेवाड़ी की शूटिंग स्पोर्टस अकेडमी सेक्टर-3 के 3 शूटरों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें गांव सुलखा निवासी कमलजीत ने 50 मीटर पिस्टल मे गोल्ड, रेवाडी शहर निवासी धर्मेश ने 50 मीटर राईफल में सिल्वर व रेवाडी निवासी सुरभी राव ने 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।

ये भी पढ़े : गुरुग्राम में निर्माणाधीन ईमारत की दीवार ढहने से 2 मजदूरी की मौत,एक घायल https://rewariupdate.com/?p=22344