Home राजनीतिक भगवान राम दिलाएंगे कोरोना महामारी से देश व दुनिया को मुक्ति: अरविंद...

भगवान राम दिलाएंगे कोरोना महामारी से देश व दुनिया को मुक्ति: अरविंद यादव

7
0

भगवान राम दिलाएंगे कोरोना महामारी से देश व दुनिया को मुक्ति: अरविंद यादव

बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप हिंदू समाज में दशहरा उत्सव मनाया जाता रहा है। 500 वर्षों से राम मंदिर निर्माण की लड़ाई चल रही थी जो अब समाप्त हो गई है। राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद यह पहला विजयदशमी उत्सव है। लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार दशहरा उत्सव पर रावण दहन का कार्यक्रम प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है। उक्त विचार नवनियुक्त हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव ने प्रसाद वितरण मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर कही। पंचनद सेवा समिति के जिलाध्यक्ष केशव चौधरी द्वारा प्रसाद वितरण मोबाइल वैन द्वारा शहर में काले छोलों का प्रसाद वितरण किया गया। इस प्रसाद वितरण मोबाइल वैन को रेलवे रोड स्थित मक्खनलाल धर्मशाला से चेयरमैन हरको बैंक अरविंद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दशहरा उत्सव पर अरविंद यादव ने हनुमान मंदिर में शस्त्र पूजा कर देश व दुनिया के लिए भगवान राम से कोरोना महामारी का ख़ात्मा करने के लिए दुआ की गई। अरविंद यादव ने कहा कि भगवान राम कोरोना बीमारी से देश व दुनिया को मुक्ति दिलाएंगे। कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम को नही मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी बार बार लोगों से यही अपील कर रहें है कि जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही, आप सब भी कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करने के लिए दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी समझें वाले नियमों की अनुपालना करें। पंचनद जिलाध्यक्ष केशव चौधरी ने कहा कि दशहरा उत्सव पर रावण दहन नही किया जा रहा लेकिन भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था का उत्साह पहले की तरह इस वर्ष भी देखा गया। आज मोबाइल वैन द्वारा मर्यादापुषोतम श्रीराम का प्रसाद लोगों तक पहुंचाया गया।