Home रेवाड़ी एसओपी की पालना न करने पर नगर परिषद टीम ने 31 चालान...

एसओपी की पालना न करने पर नगर परिषद टीम ने 31 चालान कर 11 हजार रूपए का किया जुर्माना

7
0

एसओपी की पालना न करने पर नगर परिषद टीम ने 31 चालान कर 11 हजार रूपए का किया जुर्माना

रेवाडी़, 24 मई। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी की पालना न करने पर रेवाड़ी शहर में 31 चालान कर 11 हजार रूपए का जुर्माना किया।

इसी कड़ी में आज कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, पालिका अभियंता अजय सिक्का, बलवान सिंह सहायक, हरकेस लिपिक, अरुण लिपिक, नगर परिषद रेवाड़ी की टीम सरकार द्वारा जारी नवीनतम आदेशों ओड-ईवन (सम विषम) की पालना में निरिक्षण के दौरान टीम द्वारा अपना बाजार, बस स्टैंड,  बजाजा बाजार, माडल टाउन,  सर्कुलर रोड, मोती चौक, नाई वाली, नारनौल रोड अन्य सभी बाजार का निरीक्षण किया गया।’

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार सरकार के दिशा निर्देशों की पालना नहीं करता है तो उसका चालान किया जाएगा और फिर भी अवेहलना करते पाया जाएगा तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी कार्यवाही हो सकती है।

डीसी ने कहा कि कोई भी दुकानदार ऐसे किसी भी ग्राहक को सामान ना दे जो मास्क ना लगाए हुए हो। दुकानदार यह भी सुनिश्चित करें कि उसके पास सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था हो। दुकान पर ग्राहक निर्धारित स्थान पर ही खड़े हों और ग्राहक भी कम से कम 6 फुट की दूरी पर खड़े होने चाहिए।