दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो चीन के शंघाई का बताया जा रहा है। शंघाई के निंगबो में एक ट्रैफिक चौराहे पर एक गाड़ी आकर रुकती है जिसे आप वीडियो में भी देख सकते है।तभी कार की खिड़की से एक बच्ची सिर बाहर निकाल कर देख रही होती है। तभी अचानक ग्रीन लाइट होने पर गाड़ी चल देती है और बच्ची गाड़ी की खिड़की से बाहर गिर जाती है। लेकिन कार ड्राइवर को बच्ची के गिरने का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ और गाड़ी को आगे की तरफ ले जाता हैं।
कुछ देर बाद वहां पर और गाडियां आती है और बच्ची को देखकर रुकती जाती हैं। एक गाड़ी में से एक शख्स उतरता है और बच्ची को गोद में उठा लेता है।सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को Siraj Noorani नाम के एक अकाउंट पर शेयर किया गया है। उन्होंने इस वीडियो को लापरवाह माता पिता का कैप्शन दिया है। इस वीडियो को अब तक काफी बार देखा जा चुका है।
Heights of Careless parents.#China – Child falls out of #car window in Ningbo, China. pic.twitter.com/rowxkQL62P
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) August 3, 2022