सूत्रों के मुताबिक यह मामला सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस चौकी की है.बताया जा रहा ही कि हरदासपुर चौकी का इंचार्ज वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी वहां पर बरसेर सब स्टेशन के लाइनमैन भगवान स्वरूप उर्फ़ पिंकी अपनी बाइक से उधर से गुजर रहे थे तभी दरोगा मोदी सिंह ने उनको रोक लिया और बाइक के कागज दिखाने को कहा.
लाइनमैन के पास में उस समय कागज नही थे उन्होंने कहा कि अभी मै घर से लाकर आपको कागज दिखा दूंगा लेकिन उनकी इस बात को दरोगा मोदी सिंह ने नही माना और उन्होंने लाइनमैन भगवान का 500 रूपए का चालान काट दिया.
चालान काटने की बात से नाराज लाइनमैन ने बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों को बुला लिया और पुलिस चौकी की बिजली काट दी. पुलिसकर्मियों ने लाइनमैन को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने चौकी की बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ा. लाइनमैन भगवान ने बताया कि हरदासपुर पुलिस चौकी में बिना मीटर के बिजली का उपयोग किया जा रहा था.
इसलिए मैंने उनकी लाइन काटकर तार उतार दिया है. बिजली विभाग के मंडलीय चीफ इंजीनियर संजय जैन का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद ही इस मामले की कोई अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.