Home रेवाड़ी Rewari Tiger Video: रेवाड़ी बाघ की पहली वीडियो आई सामने 

Rewari Tiger Video: रेवाड़ी बाघ की पहली वीडियो आई सामने 

269
0

रेवाड़ी में आयें Tiger की पहली वीडियो सामने आई है। अबतक शेयर की जा रही सभी वीडियो पुरानी और अलग –अलग जगहों की है। लेकिन पहली बार रेवाड़ी में आयें टाइगर की वीडियो ( Rewari Tiger Video) सामने आई है।

ये वीडियो आज भटसाना गाँव की है। जहां टीम टाइगर को पकड़ने के लिए रेसक्यू कर रही थी। इसी दौरान किसी के मोबाइल में Tiger का वीडियो कैद हो गया।

 

 

रेस्क्यू के दौरान फिर भाग निकला टाइगर

भटसाना गाँव के खेत में आज टाइगर को टीम काबू करने ही वाली थी कि एन टाइम पर फिर टाइगर भाग निकला। रेवाड़ी जिला वन अधिकारी दीपक प्रभाकर ने बताया कि अभी टीम Tiger को रेसक्यू नहीं कर पाई है। रेसक्यू के प्रयास जारी है।

रेवाड़ी में आए टाइगर ( Rewari Tiger)की उम्र करीबन ढाई साल है । जिसकी करीबन दस फीट लंबाई और 200 किलोग्राम वजन है। जानकारी के मुताबिक बाघ की उम्र चार साल होने के बाद उसपर ट्रेकिंग डिवाइस लगाया जाता है। इस बाघ पर ऐसा डाइवस नहीं लगाया गया है। तभी बाघ को पैरों के निशान के आधार पर ही सर्च किया जा रहा है, आज बाघ दिखाई भी दिया लेकिन रेसक्यू नहीं कर पाएँ।