Home More Rewari AIIMS का टेंडर रद्द, राव इंद्रजीत सिंह ने कहा दौबारा होगा...

Rewari AIIMS का टेंडर रद्द, राव इंद्रजीत सिंह ने कहा दौबारा होगा टेंडर

205
0
rewari aiims

Rewari AIIMS: लंबे समय से Majra AIIMS  की आधारशिला रखने का इंतजार अभी और लंबा हो गया है। वो इसलिए कि एम्स निर्माण के लिए दिये गए टेंडर को रद्द कर दिया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि तकनीकी खामियाँ और तय किए गए मापदंड पूरे ना करने के चलते टेंडर रद्द किया गया है। जल्द नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

बता दें कि माजरा भालखी गाँव स्थित 220 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण होना प्रस्तावित है। लंबे से समय से लोग इंतजार कर रहे है कि सरकार जल्द एम्स की आधारशिला रखकर काम शुरू करें। ताकि इलाके के लोगों को एम्स का लाभ मिल सकें। लेकिन एम्स निर्माण के लिए आधारशिला रखने के लिए ही लंबा इंतजार लोगों को करना पड़ रहा है।

एम्स बनाओ संघर्ष समिति तो कई दिनों से कुंड में धरना प्रदर्शन भी कर रही है। एम्स के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का क्या कहना है वो भी हम आपको सुनवाएँगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि

 

10 अक्टूबर को HLL INFRA TECH SERVICES LTD. (HITES) कंपनी को टेंडर अलोट किया गया था। करीबन 963 करोड़ की लागत से माजरा में एम्स का निर्माण होना प्रस्तावित था। लंबे इंतजार के बाद लोगों को उम्मीद थी कि शायद अब एम्स की आधारशिला रखकर काम शुरू कर दिया जाएँ। लेकिन टेंडर रद्द होने के बाद अब और समय लगना तय है।

 

आपको बता दें कि फिलहाल प्रस्तावित एम्स की जमीन पर चार दीवारी का काम किया जा रहा है। उक्त जमीन स्वास्थ्य केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर की जा चुकी है। जैसे ही एम्स निर्माण के टेंडर रद्द की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि तकनीकी खामियाँ और तय किए गए मापदंड पूरे ना करने के चलते टेंडर रद्द किया गया है। जल्द नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।