Crime News: रेवाड़ी में एक युवक का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव रेवाड़ी महेंद्रगढ़ रोड़ पर नागल मुँदी के पास हाइवे किनारे खेत में पड़ा हुआ मिला है। सूचना पाकर रेवाड़ी एसपी दीपक सहारण सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस की शुरुआती जाँच में सामने आया है कि तेजधार हथियार से युवक की हत्या की गई है। युवक कौन है इसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को मौके से एक खाली शराब की बोतल और एक ग्लास बरामद हुआ है।
डीएसपी पवन कुमार का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे है। शव की पहचान होने के बाद हत्यारों तक पहुँचने में भी आसानी होगी।
बहराल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच शुरू कर दी है। जाँच के बाद ही साफ हो पाएगा कि मृतक कौन है, हत्या किसने की और हत्या के पीछे की वजह रही ।