Home हरियाणा Lok sabha election 2024 Update: Gurugram Loksabha मे काँग्रेस के राज बब्बर...

Lok sabha election 2024 Update: Gurugram Loksabha मे काँग्रेस के राज बब्बर दोपहर तक रहे आगे, दोपहर बाद राव इन्द्रजीत को बढ़त

95
0
Lok sabha election 2024

Lok sabha election 2024 Update: हरियाणा मे गुरुग्राम लोकसभा सीट की मतगणना मे काँग्रेस के राज बब्बर सुबह 10:25 तक 36546 वोटो से राव इंद्रजीत से आगे चल रहे थे । वहीं 10:55 पर राज बब्बर 43739 वोटो से राव इंद्रजीत से आगे चल रहे थे।  लेकिन दोपहर  3:57 बजे की मतगणना मे राव इंद्रजीत 63581 वोटो से राज बब्बर से आगे चल रहे है। 

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के लिए आज 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। हरियाणा मे गुरुग्राम लोकसभा सीट की अब तक 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमे काँग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर आगे और बीजेपी के राव इंद्रजीत पीछे चल रहे है। काँग्रेस के राज बब्बर सुबह 10:25 तक 36546 वोटो से राव इंद्रजीत से आगे चल रहे थे । वहीं 10:55 पर राज बब्बर 43739 वोटो से राव इंद्रजीत से आगे चल रहे थे।  लेकिन दोपहर बाद की मतगणना मे राव इंद्रजीत 63581 वोटो से राज बब्बर से आगे चल रहे है। 

बता दे कि 18वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में देशभर में मतदान हुआ था। जिसकी आज सुबह 8 बजे से गिनती सुरू हो चुकी है। हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट पर वोटो की गिनती जारी है। मतगणना के लिए रेवाड़ी, गुरुग्राम,नुंह जिले मे मतगणना सेंटर बनाए गए है। अभी तक 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है जिसमे काँग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर आगे और बीजेपी के राव इंद्रजीत पीछे चल रहे है।

अगर आप मतगणना के आंकड़े लाइव देखना चाहते है तो चुनाव आयोग की इस साइट https://results.eci.gov.in/  पर देख सकते हैं। इसी तरह से वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी जनता मतगणना एक आंकड़े देख सकती है।

 जानकारी के लिए बता दे की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत को 881546 वोट मिले थे वहीं काँग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव को 495290 मिले थे।