Home राजनीतिक Majra AIIMS: जुलाई में रखी जा सकती है माजरा एम्स की आधारशिला,...

Majra AIIMS: जुलाई में रखी जा सकती है माजरा एम्स की आधारशिला, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिया ब्यान

147
0
Majra AIIMS

Majra AIIMS: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बारिश के पानी की निकासी, दूषित पानी की समस्या, पीने के पानी की आपूर्ति, सड़क की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की है। उन्होने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि काम में तेजी लाएँ और समस्याओं का समाधान करें।

जुलाई माह तक रखी जा सकती है एम्स की आधारशिला

वहीं दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी परियोजना एम्स (Majra AIIMS) की आधारशिला रखने में देरी पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जुलाई माह तक एम्स की आधारशिला रखी जा सकती है। उन्होने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम इस परियोजना को लेकर तमाम प्रक्रिया पूरी करने में लगी हुई है।

धारुहेड़ा में आ रहे दूषित पानी का मुद्दा

बता दें कि केंद्रीय मंत्री की पिछली बैठक में राजस्थान के भिवाड़ी से हरियाणा के धारुहेड़ा में आ रहे दूषित पानी का मुद्दा भी उठाया गया था। उस वक्त राजस्थान के अधिकारियों पर केस दर्ज करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि डीसी का तबादला होने की वजह से इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाये इसलिए अब नए डीसी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए है।