Home रेवाड़ी रेवाड़ी में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत

रेवाड़ी में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत

3
0

नारनौल रोड़ स्थित बाईपास के निर्माणधीन फ़्लाइओवर से गिरने से हुए हादसे की बात करे तो यहाँ रेवाड़ी नइ आबादी निवासी बाहदुर सिंह और खरखौदा निवासी सुंदर लाल दोनों बाइक पर सवार होकर निर्माणधीन बाईपास से महेद्रगढ़ रोड की तरफ से नारनौल रोड़ की तरफ आ रहे थे. जहाँ रेलवे लाइन के ऊपर फ़्लाइओवर का निर्माण ना होने के कारण दोनों बाइक सहित रेलवे ट्रेक पर आ गिरे, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने ने तो रोड बनाने वाले कांट्रेक्टर ने निर्माणधीन रोड़ को बंद नहीं किया हुआ था. अगर फ़्लाइओवर के ऊपर जाने के रस्ते को पूरी तरह से बंद किया गया होता तो हादसा नहीं होता. इस मामले में रेलवे पुलिस ने रोड़ बनाने वाले कांट्रेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

 

वहीँ दुसरे हादसे में दो कॉलेज छात्रों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक रोजका गाँव का रहने वाला 19 हर्ष और हांसाका गाँव का रहने वाला 18 वर्षीय मोहित दोनों कॉलेज छात्र थे. दोनों दोस्त अपने दोस्त से मिलने के लिए फदनी गाँव के पास खड़े हुए थे. जहाँ तेज रफ़्तार कैंटर ने दोनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दुसरें छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.  इस मामले में भी पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

 

फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि जितने सड़क हादसे लोगों की लापरवाही से हो रहे है. उससे कहीं ज्यादा हादसे सड़क में खामी की वजह से हो रहे है. टूटी सड़क , निर्माणाधीन सड़क पर सांकेतिक चिन्ह ना लगाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रो में हादसे रोकने के उपाय ना करने के कारण लोगों की जान जा रही है. कहने को तो ये हादसे है लेकिन खस्ता सिस्टम एक तरह से लोगों की हत्या कर रहा है.