Home ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा के इस शहर को जल्द मिलेगी स्काईबस सर्विस, नितिन गडकरी ने...

हरियाणा के इस शहर को जल्द मिलेगी स्काईबस सर्विस, नितिन गडकरी ने दी जानकारी

5
0

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने बताया, उनका सपना है कि आने वाले दिनों में ईंधन का आयात शून्य हो जाए. इसलिए ‘मैं धौला कुआं से मानेसर के लिए स्काईबस शुरू करना चाहता हूं और बाद में इसे सोहना तक विस्तारित करना चाहता हूं.’

 

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इथेनॉल देश में कृषि विकास को बढ़ाने जा रहा है क्योंकि हम चावल से इथेनॉल का निर्माण करेंगे. मंत्री ने ताप विद्युत संयंत्रों पर प्रतिबंध पर बात करते हुए कहा कि इन पर प्रतिबंध अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा. नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.

 

नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टेशन के लिए इथेनॉल के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. क्योंकि यह आर्थिक रूप से सस्ता, प्रदूषणमुक्त और और स्वदेशी है. साथ ही कहा कि सरकार की प्राथमिकता पानी से हरित हाइड्रोजन बनाना भी है.

ये भी पढ़े : हरियाणा में जल्द लागू होगी ‘हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति 2022’,20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार https://rewariupdate.com/?p=22389