Home राजनीतिक चिरंजीव राव पर बीजेपी का पलटवार, कहा उधार के मुद्दों पर राजनीति...

चिरंजीव राव पर बीजेपी का पलटवार, कहा उधार के मुद्दों पर राजनीति बंद करें पिता-पुत्र

6
0

चिरंजीव राव पर बीजेपी का पलटवार, कहा उधार के मुद्दों पर राजनीति बंद करें पिता-पुत्र

भारतीय जनता पार्टी की मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली ने  विधायक  चिरंजीव राव और उनके पिता कप्तान अजय यादव जो रेवाड़ी से छह बार रेवाड़ी के विधायक रह चुके है उनसे पूछा कि वो किस मुँह से एम्स का जिक्र करते है । इतने लम्बे समय तक विधायक और मंत्री रहे अजय यादव ने रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्या किया वो तो बता नहीं पाते । लगभग तीस वर्षो तक जन प्रतिनिधि रहने के बावजूद रेवाड़ी का क्या हाल है ये सभी जानते है ।

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कह रहे है कि बीजेपी ने अपने शासन काल में जिले में कोई एक परियोजना नहीं आई । और जो उनके राज में परियोजनाएं आई थी उसको भी बीजेपी सरकार पूरा नहीं कर पाई । चिरंजीव राव एम्स बनाये जाने में देरी पर भी बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहे है ।

ऐसे में अब बीजेपी नेत्री वंदना पोपली ने चिरंजीव राव के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि मनेठी एम्स में कांग्रेस का क्या योगदान है पहले चिरंजीव राव ये बता दें । उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में एम्स की बड़ी परियोजना केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह लेकर आये । मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाके को बड़ी सौगात दी है। इसलिए कांग्रेस विधायक इस बारे में बात ना करें तो अच्छा । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द एम्स का काम शुरू हो जायेगा ।

वंदना पोपली ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में दक्षिण हरियाणा में पी पी पी मॉडल पर माजरा श्योराज में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव 2011 में पास हुआ था 2014 तक एक भी ईट नहीं लगी उसका जवाब कौन देगा ।