Home स्वास्थ्य प्लाजमा थैरपी के जरिए अमरजीत ने जीती कोरोना से जंग

प्लाजमा थैरपी के जरिए अमरजीत ने जीती कोरोना से जंग

3
0

प्लाजमा थैरपी के जरिए अमरजीत ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना का नाम सुनते ही रूह कांप उठती है। कोरोना काल में दरियादिली और सेवा भाव के किस्से बहुत सुने होंगे, लेकिन
परमप्रीत की दरियादिली और दोस्ती के फर्ज का किस्सा बहुत दिलचस्प है। शहर निवासी परमप्रीत ने एक ऐसे
कोरोना पॉजीटिव शख्स को प्लाज्मा डोनेट किया है, जिससे ना तो कोई रिश्तेदारी है और ना ही वह पहले कभी मिला। बस वह तो अपने मित्र डा. विराटवीर यादव की एक कॉल के बाद प्लाज्मा डोनेट करने के लिए दौड़ पड़े। उनके द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने के बाद कोरोना पॉजीटिव भिवाड़ी निवासी अमरजीत मात्र छह दिन के भीतर स्वस्थ हो चुके है और उन्हें बुधवार को विराट अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
विराट अस्पताल के डायरेक्टर डा. विराटवीर यादव ने बताया कि उनके यहां 8 अगस्त को भिवाड़ी निवासी 45 वर्षीय अमरजीत को कोरोना के लक्षण के चलते भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त को उनकी सैंपलिंग की गई थी। अगले दिन 11 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमरजीत थोड़े मायूस और घरबायें, लेकिन हामरे डॉक्टर्स और मैने खुद उनका हौंसला बढ़ाया। फिर मुझे ख्याल आया कि मेरा भी एक दोस्त
शहर के शुक्रपुरा निवासी परमप्रीत पिछले माह 8 जुलाई को
पॉजीटिव मिला था और वह स्वस्थ भी हो चुका है। मैने अपने यहां भर्ती मरीज की जान बचाने के लिए अपने दोस्त परमप्रीत को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार किया। डा. विराटवीर ने बताया कि उनके दोस्त परमप्रीत ने प्लाज्मा डोनेट करने में एक मिनट की भी देरी नहीं की और वह सीधे उनसे मिलने के लिए पहुंच गए। कुछ देर बाद उन्होंने एक ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया और फिर कोरोना मरीज अमरजीत सिंह को
प्लाज्मा चढ़ाया गया। इसके बाद अमरजीत के साथी एक कर्मचारी मोहम्मद अली अंसारी द्वारा डोनेट किया गया प्लाज्मा भी उन्हें 13 अगस्त को चढ़ाया गया। बुधवार को अमरजीत के बिल्कुल स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।