Home स्वास्थ्य Black Fungus के जिले में अबतक 18 संदिग्ध मरीज मिले

Black Fungus के जिले में अबतक 18 संदिग्ध मरीज मिले

6
0

Black Fungus के जिले में अबतक 18 संदिग्ध मरीज मिले

Rewari Update: आज जिले में 204 पॉजिटिव मिले , अब तक 18 ब्लैक फंगस के संदिग्ध मिले  .

ब्लैक फंगस Black Fungus के केसों में भी जिले में लगातार इजाफा हो रहा है . जिले में आज भी दो ब्लैक फंगस मरीज सामने आये है . और अबतक 18 नागरिक ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके है . वहीँ आज के कोरोना अपडेट की बात करें तो आज 204 नए पॉजिटिव केस सामने आयें है . 104 मरीज ठीक हुए है . और चार मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई .

जिला में कोविड संक्रमण के कुल 1287 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 1024 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं,   बाकी मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है. वहीँ  जिले में आज  1701 लोगोंको वैक्सीन लगाई गई। रेवाडी जिले में 2 लाख 7 हजार 875 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।