Home रेवाड़ी एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चों को मिला छाया रूपी शैड

एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चों को मिला छाया रूपी शैड

3
0

स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी तथा स्कूल के वरिष्ठ सदस्य अवैतनिक प्रिंसिपल प्रवीण मेहता तथा अनुज यादव एडवोकेट महेंद्र छाबड़ा पुष्पा गुगनानी ने पास्को कंपनी का तथा उपायुक्त रेवाड़ी महोदय यशेंदर सिंह एवं एचएसवीपी के प्रशासक विजय कुमार राठी का शैड के लिए अनुमति देने पर धन्यवाद किया।  बच्चों ने हृदय की गहराइयों से प्रशासन एवं कंपनी को दुआएं दी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आज लगभग 100 बच्चों को पैंट शर्ट बेल्ट तथा 177 उन बच्चों को  चप्पल पहनाई जिनके पांव में इतनी गर्मियों में भी चप्पल नहीं होती मुफ्त देकर सम्मानित किया। विशेष तौर पर आर 4 टीम माइल्स टू एजुकेट के प्रधान सतीश शर्मा आशीष सचदेवा जितेंद्र मेंदीरत्ता अरुण गुप्ता रवि ठकराल तथा अन्य सदस्यों एवं राकेश तंवर ने स्कूल यूनिफार्म देने के लिए सहयोग भेजा।

इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव तथा रेवाड़ी बार एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह यादव एडवोकेट, उप प्रधान शौकीन शर्मा, मोतीलाल, नैनावत, सुखराम, राजवीर यादव, संदीप लेफ्टी योगेश बोलनी, विनोद प्रधान लाला, राम गुर्जर बाबूलाल, खोला अनिल कुमार, रणवीर सिंह तथा बावल बार एसोसिएशन के प्रधान नितिन कौशिक कैप्टन वीर सिंह यादव जी फलक गुगनानी तथा निस्वार्थ क्लब से शैलेश बत्रा नरेश अरनेजा सुभाष अरोड़ा डॉ युधिस्टर शर्मा युधिष्ठिर सहगल तथा रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी रॉयल्स से प्रधान मीनाक्षी अरोड़ा दीपक गुप्ता कृष्ण आहूजा, नरेश गुलियानी याद के सुगधं एवं जैन महिला मंडल से प्रीति जैन तथा जैन महिला मिलन समिति पारस से नीलू जैन आशा जैन रिंकी जैन काव्या जैन, तथा तथा अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने प्रशासन एवं पास्को कंपनी का धन्यवाद किया।

मंच संचालिका प्रेमलता यादव डांस टीचर रचना धमीजा मनी शर्मा निस्वार्थ सेवी मृदुला गुप्ता कृतिका हिमांशी प्रगति समाधिया, शालू अरोड़ा नीलम गुप्ता नीलम शर्मा शारदा अग्रवाल संजय धमीजा तथा अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने सतीश यादव जी का बच्चों को छत दिलवाने के लिए तथा उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।