Home हरियाणा हरियाणा में मास्क की अनिवार्यता को किया खत्म, अब नही कटेगा 500...

हरियाणा में मास्क की अनिवार्यता को किया खत्म, अब नही कटेगा 500 रुपए का चालान

3
0

हरियाणा में अब मास्क नही पहनने पर कटने वाले चालान से मुक्ति मिल गई है.क्योंकि अब हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने मास्क लगाने की अनिवार्यता को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि अब कोरोना प्रभाव घटने लगा है.

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बृहस्पतिवार को फैसला किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क (Mask) नहीं लगाने पर अब जुर्माना (Fine) नहीं लगाया जाएगा.

आधिकारिक आदेश जल्द होंगे जारी

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में यह फैसला लिया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है जिसके बाद यह निर्णय किया गया है. अब इस संबंध में आधिकारिक आदेश जल्द जारी होगा. पिछली बैठक में दिल्ली सरकार ने 2000 के जुर्माने को 500 किया था. अब उसे भी हटा दिया गया है.