एस.डी.ओ संजय यादव से आगामी विकास कार्यों संबधी चर्चा उपरांत मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि गढ़ी बोलनी से राजस्थान बॉर्डर तक सड़क को 4 लेन बनाने के कार्य को आगामी विकास कार्यों के एजेंडे में शामिल किया जायेगा। इसके साथ ही साथ खोरी से भाँडोर-गुमीना सड़क निर्माण, रेवाड़ी- नारनौल रोड़ से थोठवाल तक पक्के रोड़ का निर्माण और कसोली से गुजरमाजरी तक रोड़ को ऊँचा करने के कार्य भी जल्द ही शुरू किये जाएगें।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को मंत्री ने निर्देश दिए कि बावल क्षेत्र के विकास कार्यों की लक्ष्य पूर्ति हेतु हरसंभव प्रयास करे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बावल विधानसभा की तरक्क़ी के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी आर्थिक रूप से स्वतंत्र है, निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक पूंजी के संबंध में न पहले कोई रुकावट आयी है न आगे कोई अड़चन आएगी।
इसके अलावा सहकारिता व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जनता के नुमाइंदो एवं आमजन द्वारा उनके समक्ष लायी गई कई समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क किया। डॉ. बनवारी लाल ने मौके पे ही कई आला अधिकारियों से फोन के जरिए बात की और जनता की समस्याओं को तुरन्त प्रभाव से निवारण का निर्देश जारी किया। मंत्री ने मीडिया के माध्यम से कहा कि जनता की समस्याओं के निवारण हेतु भाजपा सरकार का रुख अत्यंत गंभीर है और जनमानस की समस्याओं के समाधान में विभागीय तौर पर किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नही की जाएगी।