
जानकारी के लिए बता दे कि शिकायतकर्ता नीरू उर्फ नरबीर ने बताया कि उसके भाई राजेश ने पावटी बांध पर होटल कर रखा है. कुछ समय पूर्व उसने झाबुआ की लड़की से प्रेम विवाह किया था. उसके होटल पर झाबुआ निवासी राहुल उर्फ कातिल दो लड़कों के साथ आया. जिसके बाद उसने राजेश को गालियां देना शुरू कर दिया. इससे घबराकर राजेश सरसों के खेतों में चला गया. जब उसे इस बारे में सूचना मिली तो वह भी होटल पहुंचा.
कुछ देर बाद कातिल दोबारा से अपने साथ चार और लोगों को लेकर होटल पर आया. उसने बाइक से उतरते ही गोली चलाना शुरू कर दिया.गोली चलाने का कारण पूछने पर उसने चार-पांच राउंड गोलियां और चला दी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया. नीरू उर्फ नरबीर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.