हरियाणाशिक्षा

HBSE 12th exam date: HBSE ने जारी की 12th कक्षा की परीक्षा तिथि, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 की आंतरिक/बाह्य प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन भेजने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।

HBSE 12th exam date: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 7 फरवरी से 15 फरवरी, 2023 तक संचालित करवाई जानी हैं। उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित विद्यालय प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक 7 फरवरी से 17 फरवरी, 2023 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी लॉगिन आई डी व पासवर्ड का उपयोग करते हुए ऑनलाइन भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि जो विद्यालय प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं के अंक निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन नहीं भेजते हैं, तो ऐेसे विद्यालय को 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपये जुर्माने के साथ 18 फरवरी से 23 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन अंक भेजने होंगे।  उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विद्यालय मुखिया  समय रहते अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि उपरान्त किसी भी विद्यालय के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होगें।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयी परीक्षार्थियों का चयन राज्य/राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में हुआ है तथा ऐसे परीक्षार्थी परीक्षाओं की निर्धारित तिथियों में किसी विषय/विषयों की परीक्षाओं में अपीयर नहीं हो सकते हैं, तो सम्बन्धित विद्यालय मुखिया ऐसे परीक्षार्थियों की सूची साक्ष्यों सहित बोर्ड कार्यालय में परीक्षाओं से 10 दिन पहले उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि पुन: परीक्षाएं आयोजित करवाने बारे मामला समय रहते प्रस्तुत किया जा सके।

 

Back to top button