Nirogi Haryana Scheme: डीसी इमरान रजा ने बैठक में निरोगी हरियाणा योजना (Nirogi Haryana Scheme) की समीक्षा करते हुए कहा कि निरोगी हरियाणा योजना के तहत सरकार की ओर से हरियाणा के सूचीबद्ध अंत्योदय परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम हैं उन्हें इस योजना में शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत सभी अंत्योदय परिवारों के सदस्यों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में निरोगी हरियाणा योजना (Nirogi Haryana Scheme) के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अंत्योदय परिवारों को योजना बारे जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य लाभपात्र निरोगी हरियाणा योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।
प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं अमृत सरोवर निर्माण कार्य : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना (Nirogi Haryana Scheme) पर विशेष तौर पर ध्यान देकर कार्य करवाएं जाएं एवं कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य अधूरा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जहां-जहां अमृत सरोवर योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं वहां संबंधित अधिकारी मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समय सीमा में अमृत सरोवरों का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। सरकार की ओर से आगामी 15 अगस्त 2023 डेडलाइन निर्धारित की हुई है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में पंचायती राज संस्था की ओर से 40, मनरेगा के तहत 61, शहरी स्थानीय निकाय की ओर से रेवाड़ी जिला में कुल 6 जिसमें से 3 रेवाड़ी शहर में, धारूहेड़ा में 1 व बावल में 2, सिंचाई विभाग की ओर से 11 तालाबों को अमृत सरोवर का स्वरूप देते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
विभागीय अधिकारी शिक्षा के क्षेत्र में निभाएं नैतिक जिम्मेवारी : डीसी
डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट सुविधाएं (Nirogi Haryana Scheme) प्रदान करने के लिए जिले में मॉडल संस्कृति स्कूल पर पूरा फोकस किया गया है। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सभी शिक्षा अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए जनसेवा के रूप में आगे आएं। उन्होंने कहा कि जिला में बने मॉडल संस्कृति स्कूल में प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थियों को आधुनिक कमरें, आधुनिक पठन-पाठन सामग्री, आईसीटी लैब, आधुनिक विज्ञान लैब तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
अधिकारी विद्यार्थियों को ई-अधिगम योजना से जोड़कर करें लाभांवित : डीसी
डीसी इमरान रजा ने ई अधिगम योजना बारे समीक्षा करते हुए कहा कि हरियाणा की युवा शक्ति अब डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रभावी रूप से शैक्षणिक प्रक्रिया से जुड़ रही है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ई-अधिगम योजना से जोड़ते हुए टैबलेट व फ्री डेटा उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की है।
राज्य सरकार की है। ई-अधिगम योजना निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से विद्यार्थियों को ई-अधिगम योजना से जोड़ने हुए लाभांवित करने के निर्देश दिए।