I.R.I.S. biometric verification: हरियाणा अध्यापक पात्रता अभ्यर्थी करवाएं I.R.I.S. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन
I.R.I.S. biometric verification: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता के उन शेष अभ्यर्थियों को अपनी-अपनी आई.आर.आई.एस. (I.R.I.S.) बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन को पूर्ण करने का मौका दिया है जिन्होंने अभी तक वेरीफाई नहीं किया है, इसके बाद ही इनका परिणाम जारी किया जाएगा।

I.R.I.S. biometric verification: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा का आयोजन गत 3 व 4 दिसम्बर, 2022 को किया गया था। परीक्षा परिणाम घोषणा से पूर्व व उपरान्त अभ्यर्थियों की आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई थी। कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है, जिस कारण उनका परिणाम अभी भी आरवीएल( RVL) है।
अंतिम तिथि
ऐसे अभ्यर्थियों को आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन (I.R.I.S. biometric verification) को पूर्ण करने के लिए 19 जून से 23 जून, 2023 तक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी अध्यापक भवन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी आई.आर.आई.एस. बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।