Rewari Tiger Latest News: राजस्थान के अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकलकर रेवाड़ी के झाबुआ गाँव के जंगल पहुँचा बाघ ( Tiger ) नजदीक से ऐसा दिखता है. बाघ की नजदीक की फोटो सामने आई है. ये फोटो 21 अगस्त 2024 को शाम 5 बजकर 19 मिनट की है. जो झाबुआ के जंगल में लगाये गए कैमरे में कैद हुई है. हालाँकि टाइगर को कैद करने के लिए रेस्क्यू टीम अभी मशक्कत कर रही है.
बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व का टाइगर एसटी 2303 अपने वन क्षेत्र से निकला हुआ है. जो 17 अगस्त से राजस्थान –हरियाणा के बोर्डर पर रेवाड़ी के गाँव झाबुआ के जंगल में है. 17 अगस्त को बाघ के पैरों के निशान के आधार पर पुष्ठी हुई थी की बाघ झाबुआ के जंगल में है. जिसके बाद बाघ को सर्च किया गया , लेकिन घना जंगल होने के कारण बाघ का सुराग नहीं लगा.
सरिस्का वन विभाग की टीम और हरियाणा वन विभाग की टीम 17 अगस्त से ही बाघ को सर्च करके रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. इस दौरान बाघ ( Tiger ) को सर्च करने के लिए टीम ने वन क्षेत्र में कैमरे भी लगाये थे. बाघ की एक फोटो 3 दिन पहले रात में कैमरे में कैद हुई थी. जिसके बाद दो दिनों तक बाघ ने मूवमेंट नहीं की. और अब ताजा फोटो बाघ की सामने आई है.
अधिकारीयों के मुताबिक बाघ ने कोई ना कोई शिकार कर लिया होगा. बारिश का मौसम है इसलिए पानी की भी बाघ को कोई दिक्कत नहीं रही होगी. फिलहाल टीम को कैमरे में तो बाघ नजर आया है लेकिन वैसे अभी बाघ को सर्च नहीं किया जा सका है.
यहाँ आपको बता दें कि करीबन 7 महीने पहले भी यहीं टाइगर रेवाड़ी में आया था. रेवाड़ी के निखरी, खरखडा और जड़थल के आसपास के इलाके में बाघ 3-4 दिनों तक रहा था. उस वक्त रेस्क्यू टीम बाघ को रेस्क्यू नहीं कर पाई थी. कुछ समय बाद बाघ वापिस सरिस्का के जंगल में लौट गया था.
अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है कि जबतक बाघ रेस्क्यू नहीं किया जाता तबतक सावधानी बरतें, अकेले और रात के समय में घर से बाहर ना निकले. बाघ दिखाई दें तो उसे भड़काने का प्रयास ना करें. क्योंकि बाघ तभी हमला करेगा जब उसे कोई परेशान करेगा.