आम से खास इस फिल्म को देखने की अपील कर रहा है। वहीं कोई इसे फ्री में दिखाने की बात कर रहा है तो कोई फिल्म देखने जाने वालो को फ्री में थिएटर तक छोड़ रहा है। इंटरनेट पर इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक रिक्शा चालक फिल्म देखने आई महिलाओं से पैसे नहीं देने की बात कहता है। चालक कहता है कि जो भी यह फिल्म देखने आए किसी से भी वह पैसा नहीं लेगा। उसने यह भी कहा कि हर हिंदू को यह फिल्म देखनी चाहिए।
महिला सवारी चालक को पैसे लेने पर जोर डालते हुए कहती है भैया पैसे ले लीजिए कश्मीर फाइल्स देखने आए हैं फ्री में थोड़ी देखेंगे। जिसपर वह कहता है, हम फ्री में छोड़ रहे है हम पैसे नहीं लेंगे। महिला टोकती है और कहती है भैया ऐसे नहीं आपने मेहनत की है। हम कश्मीर फाइल्स देखने आए है तो रिक्शा चालक कहता है, दुनिया सबकुछ कर रही है और ये चीज होना चाहिए। देखना चाहिए सबको हर हिंदू को देखना चाहिए। महिला पूछती है, फिर जनसेवा करेगे आप, पैसे नहीं लेंगे? रिक्शा चालक कहता है, हम जनसेवा करेंगे पैसे नहीं लेंगे। जो ये फिल्म देखने आएंगे उनकी सेवा में हमने ये लगा दिया है।
https://twitter.com/Raviravirai/status/1505983544270622720?t=UnBg_QE_t4vTiftrB4LXIQ&s=19
इस वीडियो को भाजपा नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार पर भी ताना मारा बीजेपी नेता ने लिखा यह रिक्शा चालक अपने रिक्शा में #the kashmir files देखने आने वाले किसी से भी पैसे नहीं लेता है। साथ ही राजस्थान में एक कांग्रेस सरकार है जिसने जनता को सच्चाई ना देखने के लिए कर्फ्यू लागू किया है।