रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए डीसी ने कहा कि शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरे से संबंधित बैनर होर्डिंग्स लगाए जाए जिससे लोगों को रैन बसेरा की सुविधा के बारे में जानकारी मिल सकें। उन्होंने कहा कि सर्दियों में रैन बसेरे रात्रि ठहराव के लिए बेसहारा व्यक्तियों के लिए एकमात्र सहारा है। इसलिए यहां आने वाले लोगों को व्यापक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं।
उन्होंने कहा कि शहर में रात के समय फुटपाथ पर यदि कोई असहाय व्यक्ति नजर आता है तो आम नागरिक उसे रेडक्रॉस भवन स्थित रैन बसेरे में पहुंचा सकते हैं या उसे यहां के बारे में जानकारी दे सकते हैं। डीसी ने बताया कि शहर में रैडक्रास भवन, बस स्टैण्ड, पटवार भवन में रैन बसेरे चलाए जा रहे हैं इसके अलावा धारूहेड़ा में संतोष धर्मशाला, कोसली में बाबा मुक्तेश्वरी मठ व बावल में पुराना फायर कार्यालय में रैन बसेरे स्थापित किए गए है।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जहां-जहां रेन बसेरे बने हुए हैं वे सभी खुले हुए होने चाहिए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इनमें आश्रय ले सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी रैन बसेरों में आने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता के तौर पर आश्रय देना सुनिश्चित करें। डीसी ने बताया कि बेसहारा व फुटपाथ पर खुले में सोने वाले व्यक्तिओं को रैन बसेरा में पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन शहर में दौरा कर जरूरतमंद व्यक्तियों को ठहरने के लिए रैन बसेरा में पहुंचाया जाता है।
रेवाड़ी के रेन बसेरे के लिए मोबाइल नंबर
उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में रेडक्रॉस भवन, बस स्टैंड व पटवार भवन में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई, जरूरतमंद व्यक्ति रेड क्रॉस भवन रेन बसेरे के लिए मोबाइल नंबर 9991512394, बस स्टैंड रैन बसेरे के लिए मोबाइल नंबर 8570033747 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद (9812433393) को निर्देश दिए कि वे पटवार भवन में रेन बसेरे को सात दिन के अंदर-अंदर चालू करवाते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इसमें आश्रय लेकर सर्दी से अपना बचाव कर सकें। उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा में संतोष धर्मशाला में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए 7988181404, कोसली में बाबा मुक्तेश्वरी मठ में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए मोबाइल नंबर 9416261806 तथा बावल में पुराना फायर कार्यालय में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए मोबाइल नंबर 9050544044 पर संपर्क किया जा सकता है।