डीसी ने कर्मचरियों के हाजरी रजिस्टर से लेकर प्रोपर्टी टैक्सी सहित एनडीसी जारी करने के पोर्टल का निरीक्षण किया है. यहाँ से डीसी उन लोगों की सूचि अपने साथ लेकर गए है जिन्हें एनडीसी जारी की गई है या उनकी एनडीसी पेंडिंग है.
आपको बता दें कि एनडीसी यानी नो ड्यूज सर्टिफिकेट के नाम पर नगर परिषद् में बड़ा खेल चल रहा है. पिछले दिनों नगर परिषद् के ईओ और एमई के खिलाफ एनडीसी जारी करने की एवज में घूस मांगने के आरोप में स्टेट विजिलेंस टीम ने केस दर्ज किया था. इओ अभे सिंह को सस्पेंड भी कर दिया गया था.
कुछ दिन पहले केके यादव रेवाड़ी के ईओ नियुक्त किये गए थे लेकिन उन्हें भी अंबाला के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया जा चूका है. नगर परिषद् की कार्यशैली से शहर में पूरी तरह से अव्यवस्था फैली हुई है. जिसे देखते हुए आज डीसी ने नगर परिषद् का औचक निरीक्षण किया है.