रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने विधानसभा में सड़क हादसों के आँकड़े बताते हुये कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे है। पिछले वर्ष के मुक़ाबले सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। इसलिए सरकार को हादसों को रोकने के लिए उचित इंतजाम करने की जरूरत है। इसी तरह से रेवाड़ी और धारुहेड़ा के नए बस स्टैंड के निर्माण में देरी , रेवाड़ी के राजकीय महाविद्यालय के निर्माण में देरी सहित बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा विधायक ने विधानसभा में उठाया।
- भाजपा ने राजस्थान में की घोषणा इसलिए हरियाणा में भी भाजपा दें साढ़े 400 रूपय में गैस सिलेंडर
- जातिगत जनगणना कराने की माँग, कहा सभी वर्गों को फायदा पहुंचाने के लिए ये जरूरी
- हरियाणा में सबसे ज्यादा होते है सड़क हादसे, सरकार को हादसे रोकने के लिए काम करने की जरूरत
- स्पोर्ट्स स्टेडियम की माँग, नीरज चौपड़ा को बनाया जायें ब्रांड एंबेसडर
- रेवाड़ी और धारुहेड़ा के नए बस स्टैंड निर्माण में देरी का मुद्दा उठाया
- रेवाड़ी के 200 बैड के अस्पताल को जल्द बनाने की माँग
- रेवाड़ी के राजकीय महाविद्यालय के निर्माण को जल्द कराने की माँग
रेवाड़ी एम्स के सवाल पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
चिरंजीव राव ने Rewari AIIMS निर्माण में देरी का सवाल पुछते हुये कहा कि वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री ने एम्स की घोषणा की थी लेकिन आजतक रेवाड़ी में एम्स का निर्माण शुरू नहीं कराया गया है। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वर्ष 2019 में केंद्रीय वित्तमंत्री ने रेवाड़ी में 22वें एम्स की घोषणा की थी।
साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2015 में उन्होने इलाके की मांग को आगे बढ़ाते हुये पैरवी की थी। जिसके बाद केंद्र की तरफ से एम्स की घोषणा की गई थी। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से एम्स का निर्माण कराया जाना है और टेंडर प्रक्रिया जारी है।
माजरा गाँव की 210 एकड़ जमीन पर बनना है देश का 22वां एम्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेवाड़ी के माजरा भालखी की 210 एकड़ जमीन पर देश के 22 वें एम्स का निर्माण होना प्रस्तावित है। अभी इस जमीन पर चारदीवार का काम चल रहा है। एम्स बनाओ संघर्ष समिति कुंड में काफी दिनों से धरना प्रदर्शन करके मांग कर रही है कि एम्स का निर्माण जल्द शुरू किया जायें, साथ ही अस्थाई भवन में एम्स की ओपीडी और क्लास भी शुरू की जायें। रेवाड़ी विधायक ने धरने पर बैठे लोगों का जिक्र करते हुये जल्द एम्स निर्माण की माँग की।