Home ब्रेकिंग न्यूज Rewari AIIMS: रेवाड़ी जिले के एम्स के प्रस्तावित शिलान्यास समारोह को लेकर...

Rewari AIIMS: रेवाड़ी जिले के एम्स के प्रस्तावित शिलान्यास समारोह को लेकर तैयारियां शुरू, 23 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

117
0
Rewari AIIMS

Rewari AIIMS: रेवाड़ी डीसी राहुल हुड्डा ने सोमवार को एम्स के प्रस्तावित शिलान्यास समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेवाड़ी जिला के माजरा-भालखी में देश के 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (एम्स) का शिलान्यास प्रस्तावित है।

डीसी राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था दुरूस्त रखें। संबंधित अधिकारी अभी से ही तैयारियों में जुट जाएं और साइट विजिट करते हुए प्लान बनाकर तैयारियां शुरू कर समय से पहले सभी आवश्यक प्रबंध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जो भी कार्य करें उसके आपसी तालमेल व सामंजस्य बनाकर रखें ताकि किसी प्रकार की दुविधा न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सडक़ों की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम की साफ-सफाई, पेयजल, हेलीपेड का निर्माण, हेलीपेड से सभा स्थल तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत व साफ-सफाई सहित अन्य सभी प्रकार के आवश्यक इंताजाम समय रहते पूरा कराना सुनिश्चित करें।

एसपी दीपक सहारण ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए यह गर्व व गौरव की बात है कि हमें एम्स के शिलान्यास में सहभागी बनने का अवसर मिल रहा है। इसके लिए हम सभी को अपना बेस्ट देना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एम्स शिलान्यास समारोह के मद्देनजर सबसे पहले साइट विजिट करना सुनिश्चित करें उसके उपरांत रूप-रेखा तैयार करें। बैठक में एसपी दीपक सहारण व एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल भी साथ मौजूद रहे।