Haryana Panchayat Election 2022 : हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जिन दस जिलों में चुनाव की घोषणा की है. उनमें भी दो भागों में चुनाव कार्य जायेंगे. जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव होंगे, वहीँ सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को चुनाव करायें जायेंगे. कल यानी आठ अक्टूबर को सबंधित जिलों के जिला चुनाव अधिकारी नोटिफिकेशन जारी करेंगे. 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे, 20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की छँटनी होगी, 21 अक्टूबर को नॉमिनेशन वापिस लिए जा सकेंगे .
इन दस जिलों में होंगे चुनाव
पहले चरण में जिला भिवानी, यमुनानगर, फतेहाबाद, झज्जर, नूंह, कैथल, जींद, महेंद्रगढ़, पंचकूला व पानीपत 10 जिलों में ही चुनाव होंगे .चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि अन्य जिलों में चुनावों की घोषणा बाद में की जायेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की कमी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के लिए ये कदम उठाया गया है.