TGT Exam 2023 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली TGT की परीक्षाओं की तारीख़ों में बदलाव किया गया है। 22 एवं 23 अप्रैल को ली जाने वाली परीक्षा अब 30 अप्रैल, 13 मई व 14 मई को ली जाएगी। नए शेड्यूल के अनुसार TGT संस्कृत, TGT म्यूजिक तथा TGT उर्दू की परीक्षा 30 अप्रैल को ली जाएगी।
इसके अलावा, TGT सोशल स्टडीज़ की परीक्षा 13 मई को आयोजित की जाएगी। TGT इंग्लिश (सुबह) तथा TGT आर्ट्स (दोपहर बाद) की परीक्षाएं (TGT Exam)14 मई को आयोजित की जाएंगी। 22 अप्रैल को ईद का त्यौहार होने की वजह से परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली TGT की परीक्षाओं की तारीख़ों में बदलाव किया गया है। 22 एवं 23 अप्रैल को ली जाने वाली परीक्षा अब 30 अप्रैल, 13 मई व 14 मई को ली जाएगी। नए शेड्यूल के अनुसार TGT संस्कृत, TGT म्यूजिक तथा TGT उर्दू की परीक्षा 30 अप्रैल को ली जाएगी। pic.twitter.com/bIpDvuWiJw
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 11, 2023