Home राजनीतिक दुष्यंत चौटाला ने कहा प्रदेश पर हुड्डा के चढाये कर्जे को उनकी...

दुष्यंत चौटाला ने कहा प्रदेश पर हुड्डा के चढाये कर्जे को उनकी सरकार उतार रही

53
0

दुष्यंत चौटाला ने एचएसआईआईडीसी का उदाहराण देते हुए कहा कि ये डिपार्टमेंट हुड्डा राज में कर्जे के बोझ में दाब दिया गया था. लेकिन उनकी सरकार प्रदेश की आय और खर्च को ध्यान में रखते हुए अच्छा कार्य कर रही है. बता दें कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ को लेकर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे है. जवाब में आज दुष्यंत चौटाला ने भी ये बयान दिया है.

 

आपको बता दें कि 9 दिसंबर को भिवानी में जेजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम पर रैली की जानी है. रैली को सफल बनाने के लिए दुष्यंत चौटाला प्रदेश के जिलों में जाकर कार्यकर्ता सम्मलेन कर रहे है. इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी के लिसाना गाँव में पहुँचे. इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ –साथ लोगों की समस्याएं भी सुनी.

मेडिकल छात्रों की मांग पर बनी सहमती – चौटाला

रोहतक में मेडिकल छात्रों के चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी छात्रों की मांगों को लेकर वार्ता हुई है. जिसपर सहमती बन गई है. वहीँ चड़ीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के विधानसभा को लेकर विवाद पर कहा कि वो जल्द हरियाणा के विधानसभा के निर्माण का कार्य शुरू कराने जा रहे है

 

गांवों में खेल स्टेडियम की रेखदेख की जिम्मदारी अब पंचायतों की

चौटाला ने कहा सरकार की तरफ से गाँव के खेल स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी पंचायतों को दी जा चुकी है. पंचायत मनरेगा कार्य के तहत खेल स्टेडियम का कार्य करा सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले पंचायत और खेल विभाग के तालमेल ना होने के कारण ग्रामीण खिलाड़ियों को स्टेडियम का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लिसाना गाँव का खेल स्टेडियम भी इस बात का बड़ा उदहारण है. गाँव के युवाओं ने खेल स्टेडियम को लेकर भी दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपा है.