Home ब्रेकिंग न्यूज Development Projects: रेवाड़ी जिले को 11 अप्रैल को मिलने जा रही 19.30...

Development Projects: रेवाड़ी जिले को 11 अप्रैल को मिलने जा रही 19.30 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

82
0
Rewari Railway Station

Development Projects: डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 11 अप्रैल को लघु सचिवालय सभागार में सुबह 11 बजे जिला विकास योजना के तहत रेवाड़ी जिला के विभिन्न गांवों में 679.22 लाख रुपए की लागत से निर्मित 115 विकास कार्यों, नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा व बावल में 130.64 लाख रुपए के तथा सांसद निधि कोष के तहत 13 गांवों में 110.82 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 8 गांवों में 50.30 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों (Development Projects) का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 43 गांवों में 317.81 लाख रुपए तथा 96 गांवों में 641.48 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक केंद्र, ई-लाईब्रेरी व इंडोर जिम का शिलान्यास करेंगे। साथ ही उद्घाटन व शिलान्यास समारोह के उपरांत केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक भी लेंगे।