Home रेवाड़ी अहीर कालेज में सेना भर्ती (army recruitment) के लिए कैडेट को किया...

अहीर कालेज में सेना भर्ती (army recruitment) के लिए कैडेट को किया जागरूक व प्रेरित, इन्हे मिलेगा 25 नंबर का Bonus

69
0
सेना भर्ती

रेवाड़ी : भर्ती निदेशक सेना भर्ती (army recruitment) कार्यालय चरखी दादरी व सहायक भर्ती (Recruitment) अधिकारी सूबेदार मेजर राजू हद्दर ने अहीर कॉलेज, रेवाड़ी, हरियाणा में कैडेट को जागरूक व प्रेरक व्याख्यान दिया। इसमें 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी (NCC ) और 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेट ने जागरूकता सह प्रेरक व्याख्यान में भाग लिया।

  • अधिकारियों ने नए भर्ती (NEW Recruitment) नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 2023-24 के भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदको को दौड़ और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा।
  • ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन 15 मार्च को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने से पहले कृपया सुनिश्चित करें कि आपका डेबिट कार्ड ऑनलाइन (ई-कॉमर्स) लेनदेन के लिए सक्रिय है। उन्होंने कहा कि आवेदन जमा करने के बाद पिता और माता का नाम और जिला नहीं बदला जा सकता है। इच्छुक युवा अगली भर्ती के लिए joinindianarmy.nic.in वेबसाईट पर आवेदन कर संकेगे।
  • नए भर्ती (New Recruitment)नियमों के अनुसार अब एनसीसी (NCC ) सी सर्टिफिकेट वालों को भी परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा और उन्हें 25 नंबर का बोनस दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने एवं ऑनलाइन परीक्षा की विधि तथा डेमो परीक्षा श्रेणी वाइज आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।