Home रेवाड़ी आयुष्मान भारत योजना: आयुष्मान में नहीं है नाम तो यहाँ करें जल्द...

आयुष्मान भारत योजना: आयुष्मान में नहीं है नाम तो यहाँ करें जल्द शिकायत

174
0

आयुष्मान भारत योजना: केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंद को हर संभव सहयोग देने के उद्देश्य से कल्याणकारी जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देते हुए एक लाख 80 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले जरूरतमंद लोगों को चिरायु योजना से स्वास्थ्य लाभ देने का सराहनीय निर्णय लिया गया है।

चिरायु योजना

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चिरायु योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के रूप में अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अहम कदम उठाया जा रहा है। चिरायु योजना के तहत अब 1 लाख 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष से कम आय वाले अंत्योदय परिवार लाभपात्र होंगे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।

रेवाड़ी जिले में पैनल पर 21 अस्पताल सूचीबद्ध

डीसी गर्ग ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारक लाभार्थियों के लिए जिला में प्रदेश सरकार के पैनल पर 21 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें 2 सरकारी अस्पताल 19 अस्पताल प्राइवेट हैं। इन पैनल सूचीबद्ध अस्पतालों में सूचीबद्ध बीमारियों का कैशलेस 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को कार्ड रजिस्टर करवाने के तुरंत उपरांत नि:शुल्क ब्लेक-वाइट कार्ड तथा पीवीसी कार्ड 15 दिनों पश्चात दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी का नाम सूची में न होने पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए grievance.edisha.gov.in/ व  चिरायु योजना से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए 14555, 6239504471, 6239504472 पर संपर्क कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्ध निजी या सरकारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा, नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड व परिवार पहचान-पत्र जरूरी दस्तावेज है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क है।