Home रेवाड़ी Rewari tiger video: रेस्क्यू टीम को दिखा टाइगर

Rewari tiger video: रेस्क्यू टीम को दिखा टाइगर

161
0
Rewari tiger video

Rewari tiger video: राजस्थान के अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकलकर रेवाड़ी के झाबुआ गाँव के जंगल में पहुँचा बाघ ST 2303  6 दिनों में पहली बार रेसक्यू टीम के सदस्य को दिखाई दिया है। इससे पहले तक बाघ के पैरों के निशान या फिर जंगल में लगाए गए कैमरों में ही बाघ की तस्वीरे कैप्चर हुई थी।

 

दो दिन पहले सामने आई फोटो में आपके देखा था कि बाग नजदीक से कैसा दिखाई देता है। लेकिन अब बाघ की मोबाइल से बनाई गई वीडियो सामने आई है। जो आज सुबह 7 बजे की है। जैसे ही टीम के सदस्यों को बाघ दिखाई दिया है वैसे ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। उम्मीद है कि अब जल्द बाघ को रेसक्यू कर लिया जाएँ।

रेसक्यू टीम के मुताबिक बाघ बिलकुल स्वास्थ्य है। उसने कोई ना कोई शिकार कर लिया होगा, और बारिश के के मौसम में पानी की भी बाघ के सामने कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व का टाइगर एसटी 2303 अपने वन क्षेत्र से निकला हुआ है. जो 17 अगस्त से राजस्थान –हरियाणा के बोर्डर पर रेवाड़ी के गाँव झाबुआ के जंगल में है.

 

17 अगस्त को बाघ के पैरों के निशान के आधार पर पुष्ठी हुई थी की बाघ झाबुआ के जंगल में है. जिसके बाद बाघ को सर्च किया गया , लेकिन घना जंगल होने के कारण बाघ का सुराग नहीं लगा. बाघ को सर्च करने के दौरान दो बार बाघ की फोटो तो कैमरों में कैप्चर हुई थी लेकिन बाघ रेसक्यू टीम को दिखाई नहीं दिया था। लेकिन आज सुबह-सुबह टीम को टाइगर नजर आया है।

यहाँ आपको बता दें कि करीबन 7 महीने पहले भी यहीं टाइगर रेवाड़ी में आया था. रेवाड़ी के निखरी, खरखडा और जड़थल के आसपास के इलाके में बाघ 3-4 दिनों तक रहा था. उस वक्त रेस्क्यू टीम बाघ को रेस्क्यू नहीं कर पाई थी. कुछ समय बाद बाघ वापिस सरिस्का के जंगल में लौट गया था.

अधिकारीयों ने लोगों से अपील की है कि जबतक बाघ रेस्क्यू नहीं किया जाता तबतक सावधानी बरतें, अकेले और रात के समय में घर से बाहर ना निकले. बाघ दिखाई दें तो उसे भड़काने का प्रयास ना करें. क्योंकि बाघ तभी हमला करेगा जब उसे कोई परेशान करेगा.