Home रेवाड़ी रेवाड़ी में स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 8 बच्चे और ड्राईवर घायल

रेवाड़ी में स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 8 बच्चे और ड्राईवर घायल

223
0
Rewari School Van Accident

रेवाड़ी के बाइपास पर आज दोपहर में एक स्कूल वैन का एक्सीडेंट हो गया। सड़क के बीच गाय आने के कारण स्कूल वैन का संतुलन बिगड़ गया और स्कूल वैन सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। इस हादसे में 8 बच्चे सहित ड्राईवर और अटेंडेट घायल हुये है। जिन्हे रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में 3 बच्चों को ज्यादा चोट आई है।

https://youtube.com/shorts/WE9Xsq2WhxY?feature=share

दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल वैन और वरना कार की ये वीडियो रेवाड़ी शहर की सनसिटी स्थित बाईपास की है। जहाँ सूमो कतोपुरी गाँव स्थित आईपी स्कूल की वैन बच्चों को छुट्टी के बाद रेवाड़ी छोडने आ रही थी। तभी रेवाड़ी के सनसिटी स्थित बाईपास पर सड़क के बीच गाय आ गई। जिसके बाद स्कूल वैन का संतुलन बिगड़ गया और वैन सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई।

 

हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक सड़क के बीच गाय आने के कारण स्कूल वैन को ड्राईवर संभाल नहीं पाया और उसने सड़क किनारे खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि टक्कर के बाद वरना कार 30 फीट तक आगे सरक गई।

इस मामले में घायल बच्चों का रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है। हादसे में घायल हुये 8 बच्चों में से 3 को बच्चों को ज्यादा चोट आई है। पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।