Home हरियाणा 12 से 25 नवंबर तक आयोजित सेना भर्ती की चिकित्सा परीक्षा के...

12 से 25 नवंबर तक आयोजित सेना भर्ती की चिकित्सा परीक्षा के लिए आवश्यक सूचना

3
0

हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (सभी शस्त्र), अग्निवीर तकनीकी (सभी शस्त्र), अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी (सभी शस्त्र), अग्निवीर ट्रेड्समैन 10 वीं पास (सभी शस्त्र) और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8 वीं पास (सभी शस्त्र) श्रेणियो के लिए यह भर्ती होगी ।

 

चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आगामी रैली की चिकित्सा परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी बीमारी के लिए खुद को चिकित्सकीय जांच करवाएं और कानों से मोम हटा दें। विभिन्न हृदय रोगों और सांस की बीमारियों से पीड़ित उम्मीदवारों को रैली में भाग नहीं लेने की सलाह दी जाती है।

 

शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू वाले किसी भी उम्मीदवार को (अर्थात कोहनी से कलाई तक और बाहरी (हाथ का हिस्सा) को छोड़कर) रैली में भाग नहीं लेने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि अग्रिवीर आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा अभयार्थी को इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है।