मिली जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है. इसी दौरान कांग्रेसी नेता अलका लांबा भी विरोध प्रदर्शन कर रही थी. मंगलवार को जब पुलिस उन्हें हिरासत में लेने पहुंची तो वह जमीन पर लेट गई और जमकर विरोध किया. पुलिस जब उन्हें वहां से उठाने का प्रयास कर रही थी उस समय वे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के बीच घिरी हुई थी.
रोती हुई वह केंद्र सरकार पर बरस रही थी जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो वह पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आई. उन्होंने कहा कि हम सभी निहत्थे है, मैं खुद के लिए रो रही हूं, मैं देश के लिए रो रही हूं. जो कुछ देश में हो रहा है उसके लिए रो रही हूं क्योंकि देश रो रहा है.
देखे पूरी विडियो: https://twitter.com/INC_Television/status/1539167588390907904?t=YSeW15hVSLrwhsZbTDunQQ&s=08