बता दें कि 11 दिसम्बर की शाम करीबन साढ़े 7 बजे स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने हथियार फायरिंग कर महज आठ मिनट के अंदर 4 पट्रोल पम्प पर 1 लाख 5 हजार रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिस मामले में पुलिस ने अलग –अलग शिकायतों पर 4 केस दर्ज किये थे. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी. वारदात के बाद से ही पुलिस की छह टीम बदमाशों की धरपकड के लिए लगी हुई थी. पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में रेड की. जिसके बाद अब कहीं जाकर दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े है. जबकि तीसरे आरोपी ने आरोपियों को शरण दी थी.
रोहित जागा , विकास , अजय उर्फ मोटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकडे गए अजय उर्फ़ मोटा पर हरियाणा और राजस्थान में लूट , हत्या जैसे संगीन अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज है. रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि फरार आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है. जिन्हें भी जल्द काबू किया जाएगा.