रेवाड़ी जिले में डोर टू डोर खाने की सप्लाई करने वाले लगभग 350 कर्मचारियों के साथ जोमैटो कंपनी व उसके डायरेक्टर ने मिलकर धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा किया है। कंपनी व डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए कर्मचारियों ने भाजपा नेता सतीश खोला से उनके सैक्टर-1 कार्यालय पर मुलाकात की व धोखाधड़ी के सारे कागजात दिखाए तथा उनके माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कार्रवाई के लिए मांग पत्र भेजा है ।
सैकडों कर्मचारियों ने बताया कि शुरू में काम करवाने के लिए कंपनी ने एक सांझा अग्रीमेंट किया था उसमें कंपनी के डायरेक्टर ने छेड़छाड़ करके शर्ते बदल दी क्योंकि यह अग्रीमेंट ऑनलाइन था अब जब हम उनसे बात करते हैं तो अग्रीमेंट खत्म करने की धमकी देते है उन्होंने कहा कि हम सब गरीब व्यक्ति है और सालों से काम कर रहे है अब हम कहाँ जाए इसलिए हम गरीबों की भलाई के लिए उचित कार्रवाई की जाए ।
ज्ञापन पर अनिल ,नित्यानंद, सनी, पवन ,हितेश ,यीशु, सुनील, सावन, कपिल देव ,साहिल, उमेश, योगेश ,विक्रांत ,हरिमोहन, सचिन ,मनोज, भानु ,राजेश, विवेक ,संदीप ,मुकेश, मनीष, लक्ष्मीचंद, योगेश, सुंदरलाल, सोहन, नवीन, महेश समेत सैकड़ों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए ।